कस्बा रुरा में बंदी के बाद भी लगा लोगो का जमावड़ा

रुरा कानपर देहात । कस्बा करा में अभी भी लोगों के ऊपर प्रशासन और इस भयंकर महामारी का कोई असर देखने को नहीं आ रहा है। जहां कोरोनावायरस . के चलते परे देश में कर्फय का आलम है सभी जिलों में लाक डाउन घोषित कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ कस्बा रूरा में रेलवे क्रॉसिंग से लेकर रूरा नहर पुल तक जगह-जगह लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। इन्हीं लोगों की वजह से स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों की मेहनत में पानी डालने का काम कर रहे हैं। इन लोगों को ना अपनी जान की फिक्र है ना ही लोगों की जान की परवाह है। पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर निकलने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है फिर भी कस्बा के अंदर आ वाहनों को चलते हुए देख सकते हैं। अभी भी कुछ लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों पर लोगों का जमावड़ा लगा रखा है। इसको देखते हुए ऐसा लगता है कि जैसे लोगों में इस भयंकर महामारी कोरोनावायरस का डर एकदम खत्म हो चुका है जबकि इस महामारा के चलते पूरे विश्व में हजारों की संख्या में मौतें हो चुकी हैं। इसी को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लाक डाउन परे देश में घोषित कर दिया है जिसके चलते सुबह 6:00 बजे से लेकर 1100 बजे तक परचून सब्जी फल मेडिकल आद की दकानें खुली रहेंगी इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की कोई भी दकान नहीं खोली जाएगी। लोगों को अपने अपने घरों में रहने का आदेश जारी किया गया है किसी एक स्थान पर 2 से अधिक लोगों का खड़ा होना इस लाक डाउन का उल्लंघन समया जाएगा। जिसके चलते पलिस प्रशासन को परा अधिकार है कि वह किसी भी प्रकार की कार्रवाई कर सकते हैं।