दरख्तों व मानव-मवेशी

भदोही। मौसम का तल्ख तेवर यथावत हैसूरज की आग बरसाती किरणें व दोपहर बाद चलने वाली गर्म हवा मानव तो दूर मवेशियों तक को दरख्तों की छांव तले ठिठकने को विवश कर दे रही हैं। गुरुवार को 44 पार पहुंचे पारे से दोपहर होते ही सड़कों से लेकर विभिन्न नगर व बाजारों में सन्नाटा पसर गया। ग्राहकों के अभाव में अधिकतर दकानदार ऊंघते रहेसबह 10 बजे ही नीय रोजा दी है। दोपहर में तो दाल यह रहा कि जो कोई जरूरी कार्य से निकला सिर से पांव तक कपडों से ढंके होने के बाद भी गर्म हवा ने उन्हें झुलसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उधर उमस से घरों में सिमटे लोग पंखे आदि चलने के बाद भी पसीने से तर-बतर रहे गर्मी के चलते रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंडों तथा सार्वजनिक स्थलों पर हमेशा दिखने वाली चहल-पहल गायब हो गई है। दोपहर बाद वाहन स्टैंडों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।लोग या तो सुबह अथवा तीसरे पहर के बाद जब धूप की तल्खी में कमी आ रही है उस समय निकल रहे हैं